इंदौर के छह अस्पतालों में लगाई जाएगी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन


कोविड वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में इंदौर में 26 हजार 422 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाया जाना है। इन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाली टीमों को ट्रेनिंग देने के लिए दस मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया है।


Manish Kumar Manish Kumar
इन्दौर Published On :
covid-vaccination-indore

इंदौर। 16 जनवरी से इंदौर के छह अस्पतालों में लगभग आठ सौ स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाने की संभावना है। प्रशासन द्वारा शहर में 88 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां 104 टीमें वैक्सीनेशन का कार्य करेगी। इनमें से कुछ सेंटर पर दो से तीन टीमें वैक्सीनेशन करेगी।

जानकारी के मुताबिक, कोविड वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में इंदौर में 26 हजार 422 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाया जाना है। इन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाली टीमों को ट्रेनिंग देने के लिए दस मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया है।

सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले छह निर्धारित अस्पतालों में टीके लगेंगे। उसके बाद 88 सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए चिह्नित छह निर्धारित अस्पताल –

  • हुकुमचंद पॉली क्लीनिक
  • एमवाय अस्पताल
  • बॉम्बे हॉस्पिटल
  • राजश्री अपोलो
  • चोइथराम अस्पताल
  • देपालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र



Related