सत्ता से दूर हुए कंप्यूटर बाबा और अब आंखों से ओझल हो गया करोड़ों का आश्रमः देखें तस्वीरें


कंप्यूटर बाबा द्वारा किए गए दूसरे अतिक्रमण भी अब प्रशासन की नजरों में हैं। इन पर पहले ही जांच शुरु कर दी गई है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :


इंदौर। रविवार सुबह इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आश्रम को तोड़ा गया और उनके द्वारा कब्जे में ली गई जमीन मुक्त कराई गई। इस दौरान काफी बड़े पैमाने पर प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के भवनों को तोड़ा है। इसके बाद उनके द्वारा अन्य अतिक्रमण भी प्रशासन की नजरों में हैं। इनमें सबसे अहम इंदौर विकास प्राधिकरण के सुपर कारीडोर में सर्वे नंबर 103 वन विभाग की भूमि है। जहां कंप्यूटर बाबा का अतिक्रमण बताया जाता है। इसकी जांच इंदौर के नायब तहसीलदार को दी गई है। हालांकि यह जमीन कम बताई जा रही है लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक है।

तस्वीरों में देखिए कि कैसे प्रशासन ने हातौद के बिचौली हपसी में कंप्यूटर बाबा का अतिक्रमण तोड़ा…

कार्रवाई के लिए कई जेसीबी मशीनें और बुल्डोज़र पहुंचे। जिन्होंने कुछ ही मिनटों में ध्वस्त कर दिया आश्रम का एक बड़ा हिस्सा।



Related






ताज़ा खबरें