देश में अव्वल है इंदौर नगर निगम, केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय भी कर रहा तारीफ़

नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर नगर निगम पहले नंबर पर आया है। इन नतीजों से इंदौर नगर पालिका निगम का कद भी बढ़ा है। हालांकि ईज़ ऑफ लिविंग में इंदौर इस साल आठवें स्थान से खिसक कर कर नौवें स्थान पर आ गया है। 

इंदौर। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा एक रैंकिंग में नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर नगर निगम का काम पहले नंबर पर है, इस सूची में भोपाल तीसरे नंबर पर है। वहीं सरल जीवन सूचकांक में इंदौर रहने लायक शहरों की सूची में 9वें नंबर पर है, पिछले वर्ष इंदौर इसमें 8वें नंबर पर था।

मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस सूची की घोषणा से पहले इंदौर की जमकर तारीफ़ की और यहां सूखे नाले में हुए क्रिकेट, फुटबॉल के मैच और शादी समारोह के बारे में बताया।

नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर नगर निगम पहले नंबर पर आया है। इन नतीजों से इंदौर नगर पालिका निगम का कद भी बढ़ा है। हालांकि ईज़ ऑफ लिविंग में इंदौर इस साल आठवें स्थान से खिसक कर कर नौवें स्थान पर आ गया है।

शुक्रवार को इस दौरान इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, सहित कई अधिकारी एसआइसीटीएसल आफिस परिसर के स्मार्ट सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर से इस कार्यक्रम में लाइव जुड़े थे।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर पिछले चार साल से स्वच्छता में नंबर वन पर आ रहा है इसके पीछे शहर की जनता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत शामिल हैं।

इंदौर नगर निगम को यह सफलता , सेवाओं, आर्थिक स्थिति, पॉलिसी,तकनीक और प्रशासनिक सेवाओं के आधार पर मिली है। इस सफलता के बाद अधिकारियों में भी काफी ख़ुशी है उन्होंने कहा की अब आगे और भी उत्साह के साथ शहर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इस सफलता से नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण से ठीक पहले नई ऊर्जा मिली है। इसके बाद अब इंदौर नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में अपने रुतबे को बरकरण रखने के लिये मैदान पकड़ेगा ।

 

First Published on: March 4, 2021 4:29 PM