VIDEO: अवैध सब्जी मंडी के कारण कई बार होता है कलेक्टोरेट से महू नाका तक ट्रैफिक जाम


शुक्रवार की सुबह भी जब नगर निगम का अमला यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो लाल बाग के सामने अवैध रूप से जमे सब्जी विक्रेताओं ने अपनी सब्जियां फेंकनी शुरू कर दी।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
sabzi-mandi
यह नजारा है इंदौर में लाल बाग के सामने अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी का।


इंदौर। शहर के कलेक्टोरेट से लेकर महू नाका के बीच दसियों बार ट्रैफिक जाम होता है और इसका कारण है यहां आसपास रोज शाम में लगने वाले अवैध सब्जी मंडी।

इस जगह पर सब्जी की दुकानें लगाने वालों का ऐसा आतंक होता है कि जब भी नगर निगम का अमला इनके अवैध कब्जे को हटाने पहुंचता है तो ये सब्जी विक्रेता खुद से ही अपनी सब्जी फेंकने लगते हैं।

ऐसा करने के पीछे इनकी मंशा यह होती है कि देखने वालों को लगे या समझ में आए कि प्रशासन और नगर निगम का अमला इनके साथ ज्यादती कर रहा है।

शुक्रवार की सुबह भी जब नगर निगम का अमला यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो लाल बाग के सामने अवैध रूप से जमे सब्जी विक्रेताओं ने अपनी सब्जियां फेंकनी शुरू कर दी।

लेकिन, लोगों को जब इनकी हकीकत पता चली तो उन्होंने व स्थानीय रहवासियों ने इन्हें हटाने पहुंचे अमले से कहा कि इनके कारण रोज परेशानी होती है इसलिए इन्हें हटा ही दिया जाना चाहिए।

बता दें कि रोज शाम अवैध सब्जी मंडी के कारण कुछ इसी तरह के हालात राजीव गांधी चौराहा से लेकर कैसरबाग ब्रिज तक भी निर्मित होते हैं और इसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है।



Related






ताज़ा खबरें