इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार दोपहर को एक जलता हुआ ट्रक सड़क पर चल रहा था और आस-पास उसे देखने वालों का मजमा लगा था। दरअसल, बर्निंग ट्रक की ये हकीकत इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके की है, जहां परचून से भरे ट्रक में उस वक्त अचानक आग लग गई जब वह ट्रक एक सर्विस सेंटर पर खड़ा था।
ट्रक में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था और उसी वजह से आग फैली और धीरे-धीरे आग ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नही था।
खड़े ट्रक में लगी आग ने हड़कंप मचा दिया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वो तो भला हो ट्रक के ड्राइवर का जिसने विपरीत परिस्थिति में बहादुरी के साथ ट्रक को जली हुई अवस्था मे संकरे मार्ग से सावधानी और तेजी से निकालकर वाशिंग सेंटर तक पहुंचा दिया।
वाशिंग सेंटर पर पहुंच कर ड्रायवर ने ट्रक पर पानी फेंका और धीरे-धीरे आग बुझना शुरू हुई। सड़क पर जलता हुए ट्रक को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अगर ट्रक की आग आस-पास के गैरेज और टायर गोदामों में फैल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन ट्रक चालक की बहादुरी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल, इंदौर के बर्निंग ट्रक के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।