आबकारी विभाग ने 12 जगह की छापेमारी, दर्ज किए गए 10 प्रकरण

इंदौर व महू सर्कल के आबकारी स्टाफ ने अलग-अलग टीम बनाकर महू में विभिन्न जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की। महू के ग्राम भोंदिया तालाब, चोरडिया, जामली तालाब व अन्य स्थानों पर आबकारी दल ने दबिश दी।

indore excise action

इंदौर। पंचायत चुनाव 2021 को देखते हुए इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशानुसार और इंदौर आबकारी कंट्रोलर राजीव प्रसाद द्विवेदी के मार्गदर्शन में बुधवार 22 दिसंबर को कई जगह छापेमारी की गई। इस छापेमारी में सवा तीन लाख रुपये से ज्यादा की कच्ची शराब व महुआ लहान जब्त व नष्ट किया गया।

इंदौर व महू सर्कल के आबकारी स्टाफ ने अलग-अलग टीम बनाकर महू में विभिन्न जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की। महू के ग्राम भोंदिया तालाब, चोरडिया, जामली तालाब व अन्य स्थानों पर आबकारी दल ने दबिश दी।

इस दबिश में कुल 12 जगह पर छापेमारी की गई और आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत दस प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इस पूरी कार्यवाही के दौरान सौ लीटर हाथ भट्टी शराब व 2000 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त शराब, महुआ लहान व अन्य सामग्रियों का बाजार मूल्य तीन लाख 25 हजार 300 रुपये आंका गया है।

बुधवार को की गई इस कार्यवाही का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर कर रहे थे और आबकारी उपनिरिक्षक शालिनी सिंह, मनीष राठौर, नीलेश नेमा, सुनील मालवीय, राजेश तिवारी, बीडी अहिरवार व आशीष जैन के साथ ही आबकारी आरक्षक भक्त राज वर्मा, ओम प्रकाश साहू, सतेज कोपरगांवकर, निहाल सिंह बुंदेला, कमलेश निहोरे, ओम प्रकाश राठौड़, मुकेश रावत, किशोर जयसवाल, अजय चंद्रावल व सावन सिसोदिया का सराहनीय योग्यदान रहा।

First Published on: December 22, 2021 4:01 PM