सैन्य अधिकारियों ने दी महू के सरकारी अस्पताल को ख़ास सौगात, अब आसान होगा इलाज


इस अस्पताल के लिए एसडीएम अभिलाष मिश्रा व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। जिसमें यहां आक्सीजन लाईन डालने का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा एसडीएम मिश्रा ने यहां कई और व्यवस्थागत कार्य भी किए हैं। जिनसे अस्पताल में आने वाले रोगियों को लाभ मिल रहा है। 


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू के सैन्य संस्थान इंफेन्ट्री स्कूल ने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की मदद की है और यहां साल के आखिरी दिन एक खास उपहार दिया है। यहां बनी नई इमारत के लिए सेना की इंफेन्ट्री स्कूल द्वारा तीन नई मल्टी पैरामीटर मशीन भेंट की गई हैं और अब जल्दी ही यहां इसी तरह की पांच और मशीनें भी आने वाली हैं। कई दानदाताओं ने इसके लिए हामी भरी है। इस सुविधा से गभीर रोगियों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि यह सुविधा अब तक इस अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी।

इस मौके पर इंफेन्ट्री स्कूल के लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट पीएन अनंत नारायणन ने यह मशीन एसडीएम अभिलाष मिश्रा एवं प्रभारी डॉ. हसंराज वर्मा को सौंपी। एक मशीन की कीमत सत्तर हजार रूपये है।

इसके पूर्व कमांडेंट नारायणन ने नए आईसीईयू का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली। कमांडेंट ने कहा कि बाहर परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित होनी चाहिए और कोशिश की जाए कि कोई भी वाहन अस्पताल परिसर में ना आएं।

एसडीएम अभिलाष  मिश्रा ने बताया कि इंफेन्ट्री स्कूल द्वारा कोविड 19 के तहत कुछ उपकरण शासकीय अस्पताल को देने की बात कही गई थी। जिस पर हमने अपनी आवश्यकता बताई जिसके बाद इंफेन्ट्री पर यह मशीन दी गई है। उन्होंने बताया कि पांच और मशीनें दानदाताओं द्वारा अस्पताल को मिलने वालीं हैं।

अस्पताल की नई इमारत में आठ बिस्तरों वाला आईसीयू तैयार हो गया है। आठ पैरामीटर मशीनें मिलने से गंभीर रोगियाें को काफी राहत मिलेगी क्योंकि इस सुविधा के अभाव में रोगियों को इंदौर रैफर करना पड़ता है।

इस अस्पताल के लिए एसडीएम अभिलाष मिश्रा व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। जिसमें यहां आक्सीजन लाईन डालने का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा एसडीएम मिश्रा ने यहां कई और व्यवस्थागत कार्य भी किए हैं। जिनसे अस्पताल में आने वाले रोगियों को लाभ मिल रहा है।

अन्य ख़बरें…

महू में हुए क्रूर हादसे का एक साल…



Related