भोजशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगा बसंत उत्सव, तैयारियों की फाइनल रिर्हसल पूरी

वसंत पंचमी पर सुबह नौ बजे उदाजीराव चौपाटी लालबाग से मां वाग्देवी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन के लिए अधिकारियों ने भी भोजशाला का दौरा किया।

धार। बसंत पंचमी का त्यौहार लगभग आ चुका है।  इसके लिए भोजशाला की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। भोजशाला बसंत पंचमी के लिए एक खास स्थान है। धार के राजा भोज मां सरस्वती के उपासक थे जिसके लिए राजा भोज ने ही भोजशाला का निर्माण कराया था। भोजशाला पुराने समय संस्कृति विद्यायल हुआ करता था जहां बच्चे शिक्षा प्राप्त किया करते थे।

देशभर में धार में वाग्देवी सरस्वती के लिये एक ख़ास पहचान रखता है। जहां इस मौके पर कई ख़ास आयोजन होते हैं। इस बार भी महाराजा भोज स्मृति वसंतोत्सव समिति द्वारा महाराजा भोज द्वारा स्थापित 987वां वसंतोत्सव मंगलवार से पांच दिनी आयोजन शुरु होगा।

भोजशाला में सूर्योदय के साथ मां सरस्वती का पूजन व दर्शन का दौर शुरू होगा, जो दिनभर चलेगा। सूर्यास्त के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

वसंत पंचमी पर सुबह नौ बजे उदाजीराव चौपाटी लालबाग से मां वाग्देवी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन के लिए अधिकारियों ने भी भोजशाला का दौरा किया। साथ ही सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

भोजशाला विवादित स्थल रहा है। ऐसे में यहां पुलिस की कड़ी व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के दौरान यहां तीन सौ पुलिस जवान, 25 टीआई और दस डीएसपी मौजूद रहेंगे।

आईजी हरिनारायण मिश्र के साथ कलेक्टर आलोक सिंह और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सोमवार शाम को पुलिस और प्रशासन अमले के साथ भोजशाला का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आयोजन को लेकर जिला पुलिस के अलावा पांच कंपनियां बुलवाई गई हैं।

इस कार्यक्रम की तैयारियों की फाइनल रिहर्सल हो गई है वहीं एडीएम डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि कोरोना को देखते हुए मास्क सेनेटाइजर का उपयोग किया जाएगा एवं एक जगह भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जायेगी।

ये होंगे आयोजन…

 

पांच दिवस वसंतोत्सव शुरू होगा इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं शांति व सौहार्द से बसंत उत्सव का त्यौहार मनाया जाएगा।
आलोक सिंह, कलेक्टर, धार

First Published on: February 15, 2021 7:08 PM