जबलपुर पहुंची वैक्सीन, जिले में 14 केन्द्रों पर लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर विमान बुधवार की रात डुमना एयरपोर्ट पर उतरा। विमान से इन वैक्सीनों को उतारकर विशेष वाहनों से इंदिरा मार्केट स्थित स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में ले जाया गया।

covaxin-narsinghpur

जबलपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर विमान बुधवार की रात डुमना एयरपोर्ट पर उतरा। विमान से इन वैक्सीनों को उतारकर विशेष वाहनों से इंदिरा मार्केट स्थित स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में ले जाया गया।

यहां से विभिन्न जिलों नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला तक ये वैक्सीन विशेष सुरक्षा के साथ पहुंचाई जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को भी यह हिदायत दी गई है कि वह समय पर मौके पर पहुंचें।

वहीं दूसरी तरफ, नरसिंहपुर जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में 14 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में छह हजार हेल्थवर्कर्स को टीका लगेगा।

इसके लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा, सिविल अस्पताल गाडरवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहोरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुर में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।

जिले के कामंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण का कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है।

 

First Published on: January 14, 2021 12:14 AM