नरसिंहपुरः रतनजोत के बीज खाने से 21 बच्चों की हालत बिगड़ी, पहुंचे अस्पताल

ग्राम मुंगवानी टोला के 21 बच्चों ने रविवार की शाम के वक्त फल समझकर रतनजोत के बीच खा लिए जिससे उन्हें चक्कर आने लगे व उल्टियां होने लगी।

narsinghpur-ratanjot

नरसिंहपुर। रविवार को समीपी ग्राम मुंगवानी टोला के 21 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों ने फल समझकर रतनजोत के बीज खा लिए जिससे उन्हें उलटियां होना शुरू हो गईं। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया।

जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर वेद प्रकाश व एडीएम मनोज ठाकुर समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्चों का हाल-चाल लिया।

बताया जाता है कि समीपी ग्राम मुंगवानी टोला के 21 बच्चों ने रविवार की शाम के वक्त फल समझकर रतनजोत के बीच खा लिए जिससे उन्हें चक्कर आने लगे व उल्टियां होने लगी।

बच्चों की स्थिति देखकर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों की टीम बच्चों की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

एडीएम समेत विभिन्न अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बच्चों की उम्र 2 वर्ष से 10 वर्ष के बीच है। खेलते हुए इन बच्चों ने फल समझकर रतनजोत के बीज खा लिए। इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

First Published on: March 14, 2021 10:31 PM