नरसिंहपुरः तेज हवाओं और बारिश से ठप हो गई बिजली आपूर्ति

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर गुल हुई बिजली से फसलें प्रभावित रहीं। तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित रही। लगभग आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति नगरीय क्षेत्र के कई क्षेत्रों में ठप रही।

narsinghpur-power-supply-stalled

– बरकरार है पश्चिमी विक्षोभ का असर, बादल बूंदाबांदी संभव।
नरसिंहपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी कायम है जिससे यह अनुमान जताया गया है कि कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर गुल हुई बिजली से फसलें प्रभावित रहीं। तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित रही। लगभग आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति नगरीय क्षेत्र के कई क्षेत्रों में ठप रही।

पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी कायम है जिससे अनुमान है कि कही-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बौंछारें संभव हैं। इसके पूर्व शनिवार को तड़के तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।

तेज हवाओं के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली के पोल धराशायी हो गए। तार टूटने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप रही। करीब आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

उधर शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 31.3 डिग्री दर्ज किया गया जबकि रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.0 डिग्री था। वातावरण में आर्द्रता सुबह 71 और शाम को घटकर 34 फीसदी दर्ज की गई।

बीते वर्ष इसी अवधि में अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम 20.4 डिग्री था। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री खंडवा का और न्यूनतम तापक्रम 13 डिग्री मंडला का दर्ज किया गया। उत्तर से पूर्व की ओर चली हवा की रफ्तार तीन किलोमीटर प्रति घंटे रही।

First Published on: March 15, 2021 12:04 AM