नर्मदा से छेड़छाड़ और अवैध खनन वालों करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की ली शपथ

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता देवेंद्र पटेल और साथियों ने नर्मदा में अवैध खनन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की शपथ ली।

oath-for-narmada

नरसिंहपुर। अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रही पुण्य सलिला नर्मदा नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने और नर्मदा को संरक्षण देने के लिए सामाजिक संगठन सक्रिय हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता देवेंद्र पटेल और साथियों ने नर्मदा में अवैध खनन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की शपथ ली।

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिला खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की। पिछले दिनों एक मीडियाकर्मी की शिकायत पर एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल) की टीम ने कई रेत खदानों का निरीक्षण किया था।

इस दरमियान जिला खनिज अधिकारी ने शिकायतकर्ता मीडियाकर्मी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी जिसे लेकर भी कांग्रेस जनों और अन्य ने ज्ञापन सौंपा।

पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच करने और जिला खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

 

नर्मदा में अवैध खनन को रोकने के लिए पहले ही पदयात्रा कर चुके जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल और उनके साथियों ने रेत नर्मदा में रेत का अवैध खनन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की सार्वजनिक तौर पर शपथ ली।

सार्वजनिक स्थल पर ली गई शपथ में उन्होंने कहा कि नर्मदा में अवैध खनन करने वाले करने वालों का वह सब अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।

First Published on: June 27, 2021 7:59 PM