राज्यपाल का 21 नवंबर से नरसिंहपुर में दो दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम

राज्यपाल पटेल के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

mangu bhai c patel

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिन के प्रवास पर 21 नवंबर से नरसिंहपुर जिले में हो सकते हैं। राज्यपाल यह दो दिन आदिवासी बालक-बालिकाओं के बीच गुजारेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर नरसिंहपुर आ रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल पटेल आदिवासी अंचल गोरखपुर-मुगवानी में आदिवासी बालक-बालिकाओं के बीच रहेंगे।

राज्यपाल पटेल के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आदिवासी छात्र-छात्राओं के बीच आगमन को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं को राज्यपाल से बातचीत के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह बेहतर तरीके से संवाद कर सकें।

इसके अलावा इन छात्र-छात्राओं के छात्रावासों में भी रंग-रोगन, पुताई के अलावा आवश्यक तैयारियां भी की जा रही हैं।

राज्यपाल के आगमन को लेकर जोरों पर हैं तेयारियां

First Published on: November 19, 2022 1:56 PM