आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला पर लगा NSA, घर पर चला बुलडोजर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के बाहर जेसीबी आया हुआ देखकर आरोपी प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गईं जिनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।


DeshGaon
घर की बात Published On :
bulldozer ransacked bjp worker house

सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले भाजपा कार्यकर्ता व कथित तौर पर विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के घर के अतिक्रमण पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया और लगभग एक तिहाई हिस्से को ढ़हा दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

इससे पहले कथित तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त बताए जा रहे आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब उस पर शासन द्वारा एनएसए लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रवेश पर नशे की हालत में आदिवासी युवक से अभद्रता करने का आरोप है। एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से अधिक पुलिसकर्मी के साथ सरकारी अमला प्रवेश का घर ढहाने बुलडोजर और जेसीबी लेकर पहुंचा।

nsa_sjdhi_pravesh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के बाहर जेसीबी आया हुआ देखकर आरोपी प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गईं जिनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

इससे पहले आरोपी प्रवेश की मां, बहन और चाची ने कहा कि प्रवेश ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें। मेरा घर न गिराएं। यह घर मैंने बड़ी मुश्किल से बनाया है।

वहीं, सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ही ढहाया जा रहा है।



Related






ताज़ा खबरें