गहरे पानी में गिरी कार, बाप-बेटी मृत, बेटा लापता केवल पत्नी बची


 जानकारी के मुताबिक पृथ्वीपुर निवासी संदीप साहू को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से झांसी से पृथ्वीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जामनी नदी पर बने पुल पर उनकी गाड़ी अंसुतलित होकर नदी में जा गिरी और पूरा परिवार गाड़ी के साथ नदी में डूब गया।


DeshGaon
घर की बात Published On :
प्रतीकात्मक चित्र


भोपाल। ओरछा में जामनी नदी में एक परिवार की कार गिरने से उसमें सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि बेटा लापता है। हादसे में पत्नी सुरक्षित बच गई हैं। पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने रात करीब एक बजे कार को को नदी से निकाल लिया।

जानकारी के मुताबिक पृथ्वीपुर निवासी संदीप साहू को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से झांसी से पृथ्वीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जामनी नदी पर बने पुल पर उनकी गाड़ी अंसुतलित होकर नदी में जा गिरी और पूरा परिवार गाड़ी के साथ नदी में डूब गया।

पानी के अंदर कार से निकलकर संदीप की पत्नी किसी तरह तैर कर बाहर निकली और शोर मचाकर लोगों को सहायता के लिये बुलाया। पुल के पास ही पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों तत्काल नदी में कूद कर डूबे हुये लोगों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गई।

जानकारी मिलने तक साहू  की बेटी को बाहर निकाल लिया गया था। वहीं गोताखोर नदी में बेटे की तलाश कर रहे हैं। वहीं पत्नी को एम्बुलेंस की मदद से महिला व बच्ची को उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र ओरछा भेजा गया।जंहां मेडिकल ऑफिसर डॉ रमेश आर्या ने दोनों की जांच की। यहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। महिला स्वस्थ्य बताई जा रही हैं।  इसके बाद रात करीब एक बजे गोताखोरों ने गहरे पानी में से कार व कार चालक संदीप साहू की तलाश कर बाहर निकाला। अब तक संदीप की मौत हो चुकी थी।



Related






ताज़ा खबरें