सगौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — अवैध मदिरा से भरी स्विफ्ट डिज़ायर कार पकड़ी गई, 8 लाख की शराब जब्त


धार जिले के सगौर वृत्त में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट डिज़ायर कार से 452 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।


आशीष यादव आशीष यादव
घर की बात Published On :

धार जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी वृत्त सगौर में विभागीय टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध मदिरा से भरी मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार (MP-13-ZD-7509) को जब्त किया। इस कार से करीब 452.26 बल्क लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश, उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर संजय तिवारी और सहायक आबकारी आयुक्त धार राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में, तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन के नेतृत्व में की गई।


मुखबिर की सूचना पर गश्ती दल ने की त्वरित कार्रवाई

गश्त के दौरान आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिज़ायर कार में अवैध शराब परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने ऑटो टेस्टिंग रोड, ग्राम पिपलिया क्षेत्र में घेराबंदी की और संदिग्ध कार को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियाँ मिलीं, जिनमें —
देशी मसाला, देशी प्लेन, मैकडॉवेल रम, पॉवर कैन बियर, सेंट्रल प्रोविंस वोदका, सेंट्रल प्रोविंस व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, बैगपाइपर व्हिस्की सहित कई अन्य ब्रांड शामिल थे।

कार का चालक मनोज पिता जीवन चौहान निवासी धार को मौके से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


कार्यवाही पूरी प्रक्रिया के साथ रिकॉर्ड की गई

कार्रवाई के दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी तैयार किया गया ताकि न्यायिक प्रक्रिया में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। यह कार्रवाई वृत्त प्रभारी मुनेन्द्र सिंह जादोन की देखरेख में की गई। टीम में आरक्षक संजय मंसारे भी शामिल थे।

आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध मदिरा परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार सघन गश्त और निगरानी अभियान जारी है। इस कार्रवाई को विभाग की बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि इस इलाके में लंबे समय से अवैध शराब की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं।


अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी

सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी व्यक्ति को अवैध मदिरा परिवहन या बिक्री में लिप्त पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।