धार। नगरपालिका चुनाव के नामांकन जमा करने का वक्त खत्म हो चुका है। टिकट के लिए जोर आजमाइश का दौर चल रहा है। खास तौर पर भाजपा में टिकट के लिए खासी खींचतान देखने को मिल रही है।
भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को धार नगरपालिका टिकट फाइनल करने के लिए बुलाई गई कोर कमेटी की बैठक में भी हंगामा हुआ। कार्यालय में बैठक के बाहर मातृशक्ति ने विधायक नीना वर्मा के समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही टिकट वितरण में मनमानी की बात कही। हालांकि इसमें खुलकर किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
भाजपा कार्यालय पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी, जो शाम तक जारी रही।
धार नगरपालिका चुनाव के टिकट फाइनल करने के लिए काफी विवाद देखने को मिल रहा है। गुरुवार देर रात तक चली बैठक भी बेनतीजा रही। गुरुवार देर रात विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच कहासुनी की बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात तक चली बैठक में 60-40 फॉर्मूले पर टिकट वितरण को लेकर विवाद हुआ। संगठन की तरफ से अधिकांश टिकट वितरण करने के लिए बात कही जा रही थी।
इस पर विधायक ने भी अपने समर्थकों के नाम पर मुहर लगाने की बात कही। सूत्रों के अनुसार इसके बाद जिलाध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए। ऐसे में बेनतीजा रही बैठक के बाद शुक्रवार को दोबारा बैठक बुलाई गई जो जारी है।
पुराने पार्षदों के टिकट कटने की संभावना –
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो कई पूर्व पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस कारण टिकट कटने की संभावना है। टिकट कटने की आशंका के बीच शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पार्षदों ने अपने समर्थन में वार्ड के रहवासियों को भी खड़ा कर दिया।
इस बीच कुछ देर के लिए मातृशक्ति ने नारेबाजी के साथ मनमानी की बात कही। इस दौरान अवैध धंधे वालों को टिकट देने व गुंडागर्दी की बात महिला नेत्री कहतीं हुईं नजर आईं। हालांकि इस दौरान खुलकर किसी ने भी कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया।
धार-पीथमपुर को लेकर विवाद –
नपा चुनाव के टिकट फाइनल करने के लिए काफी कश्मकश देखने को मिली है। हालांकि मनावर, कुक्षी, सरदारपुर, राजगढ़, धामनोद और धरमपुरी की लिस्ट फाइनल हो गई है जबकि धार और पीथमपुर में विवाद ज्यादा होने से सुबह 11 बजे से बड़े नेताओं की बैठक भाजपा कार्यालय पर हो रही थी।
पीथमपुर में संजय वैष्णव और अशोक पटेल दोनों अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए अड़े हैं इसलिए खींचतान ज्यादा है। पीथमपुर इस बार सामान्य सीट है। वहीं धार में हर वार्ड से 5 से 6 आवेदन जमा हुए हैं इसलिए नाम तय करने में दिक्कत आ रही है।
कांग्रेस वेट एंड वाच के मूड में –
इधर कांग्रेस ने अपनी सूची लगभग फाइनल कर ली है, लेकिन अधिकृत घोषणा भाजपा की सूची आने के बाद होने की संभावना है। कांग्रेसी वेट एंड वाच के मूड में नजर आ रही है।
भाजपा की सूची आने के बाद कुछ नामों में फेरबदल की भी संभावना जताई जा रही है। खास तौर पर धार में बुंदेला और गौतम गुट समर्थक सामंजस्य के साथ चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं।















