कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर भाजपा में शामिल, कहा मैं कांग्रेस से नाराज़ नहीं बस भाजपा से प्रभावित हूं…


जाफर के साथ ही कई दूसरे जिलों के 64 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा में शामिल होने पहुंचे थे।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

तमाम खबरों और करीबी नेताओं के दावों के बावजूद कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ भले ही कांग्रेस में बने रहे हों लेकिन उनके ये करीबी अब पार्टी में और नहीं रहना चाहते हैं। बीते कुछ दिनों में कमलनाथ के कई करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं।

सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस नेता सैयद जाफर भाजपा में शामिल हो गए। हालांकि उन्होंने कहा कि वे न तो कमलनाथ से नाराज़ हैं न ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी या पार्टी अथवा किसी और नेता से, वे बस भाजपा से प्रभावित हैं। उन्होंने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ली। जाफर के साथ ही कई दूसरे जिलों के 64 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा में शामिल होने पहुंचे थे। इन कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करवाने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ प्रदेश सरकार मुखिया मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव भी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहीं, सैयद जाफर ने कहा कि कमलनाथ से उनकी किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से बातचीत हुई उनसे भी कोई नाराजगी नहीं है। बीजेपी जिस लक्ष्य के तहत बनाई गई आज भी उस पर कायम है। बीजेपी ने पहले दिन से कहा राम मंदिर बनाएंगे धारा 370 हटाएंगे उसने वो किया। कांग्रेस अपने एजेंडे से भटक गई है इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी है।



Related






ताज़ा खबरें