स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर निकली है भर्तियां, 20 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई


आवेदकों को बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नौकरी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।


Manish Kumar Manish Kumar
सबकी बात Published On :
bihar state health society staff nurse

बिहार में स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं। इन पदों के लिए बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति) ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदकों को बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नौकरी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

पदों की संख्या –
4102 (संविदा नियुक्ति)

वर्ग आधारित विवरण –
अनरिजर्व – 1041
अनरिजर्व (फीमेल) -576
ईडब्ल्यूएस – 290
ईडब्ल्यूएस (फीमेल) – 118
एमबीसी – 474
एमबीसी (फीमेल) – 274
एससी – 426
एससी (फीमेल) – 239
बीसी – 331
बीसी (फीमेल) – 156
एसटी – 53
एसटी (फीमेल) – 01
डब्ल्यूबीसी – 123

शैक्षणिक योग्यता –
भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से GNM (जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम और कैडिडेट नर्सिंग परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
या
बीएससी भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और कैडिडेट को नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
या
बेसिक B.Sc. भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और कैडिडेट को नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

नोट –
उम्मीदवारों को बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद/भारतीय नर्सिंग परिषद/किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद से स्थायी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद (बीएनआरसी), पटना से स्थायी रजिस्टर्ड प्रदान करना चाहिए।

आयु सीमा –
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस – 37 साल
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला) – 40 साल
बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) – 40 साल
एससी / एसटी (पुरुष और महिला) – 42 साल
दिव्यांग – 10 साल की छूट

आवेदन करने व आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख –
20 जनवरी 2021

वेतन –
20 हजार रुपये प्रतिमाह



Related