इन्फ्लूएंजा को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सतर्क, सीएमएचओ ने ली स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक


बैठक में सीएमएचओ डॉ. रघुवंशी ने दिए ब्‍लॉक लेवल तक निगरानी बढ़ाने के निर्देश।


DeshGaon
दवा-दारू Published On :
dhar cmho meeting

धार। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा एक मौसमी संक्रमण बीमारी है। इसके लक्षण कोल्ड-कफ के साथ सर्दी, खांसी, बुखार, नाक बहना या बंद होना, गले मे खरास, सिरदर्द, उल्टी, थकान, सांस फूलना, ठण्ड लगना, दस्त आदि है।

वर्तमान में मौसम की स्थिति एवं व्यवहार संबंधी कारण (जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता पर पर्याप्त ध्यान न देना, सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुये मास्क के बिना छींकना और खांसना, भीड़भाड़ वाले इलाको मे सभाओं का आयोजन एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के फैलने वाले संक्रमण के लिए वातावरण को अनुकूल बनाते हैं।

स्वास्थ्य आयुक्त सुदामा खाड़े व कलेक्टर प्रियंक मिश्र धार द्वारा सीएमएचओ डॉ. शिरीष रघुंवशी को बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले में आवश्‍यक व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया।

इस निर्देश के आलोक में ही सीएमएचओ डॉ. रघुवंशी ने जिला स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी और कर्मचारियों की एक बैठक ली जिसमें ब्‍लॉक लेवल अधिकारियों के साथ तालमेल बैठाकर बीमारी की रोकथाम के लिए कार्य करने के लिए कहा गया है।

सीएमएचओ डॉ. रघुवंशी ने बताया कि

इस बीमारी से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सावधानी रखने की आवश्‍यकता है। इस बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण के लिए व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता रखना आवश्‍यक है। यदि किसी भी व्‍यक्ति को इस तरह के लक्ष्‍ण पाए जाते हैं तो वह जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें। साथ ही डॉक्‍टर की सलाह लेकर उपचार लें।

इस मौके पर जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी, डॉ. एनएस गेहलोत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एन पवैया, जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ. एमडी भारती व स्थानीय कर्मचारी कमलेश शिवले, पूनमचंद सोलंकी, अजय मसानी सहित अन्‍य मौजूद थे।



Related