जेल में बंद कैदियों से अब मिल सकेंगे परिजन, कोरोना के कारण लगी थी रोक

मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने का इंतजार खत्म करते हुए जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, बंदियों को एक नवंबर से परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति होगी।

bhopal central jail

भोपाल। मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने का इंतजार खत्म करते हुए जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, बंदियों को एक नवंबर से परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति होगी।

अभी मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक रोक लगी हुई है। इससे पहले इसे चार बार बढ़ाया गया था। अगस्त में तो दो महीने के लिए इसे बढ़ा दिया गया था। पहले यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक था। हालांकि इस दौरान कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा दी गई।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई थी।

बाद में प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुलाकात पर रोक की अवधि एक माह और बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई थी। इसके बाद शासन के आदेश पर फिर इसे 31 जुलाई और उसके बाद फिर 31 अगस्त कर दिया गया था।

First Published on: October 24, 2020 3:34 PM