अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस का डीजल खत्म, रात के अंधेरे में सड़क पर जन्मा बच्चा

अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस तो मिली लेकिन अस्पताल पहुंचाने की बजाए रास्ते में ही बंद हो गई

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली को लेकर खबरें लगातार आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक नई ख़बर आई है।

पन्ना जिले में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल जाना था। इसके लिए उसे एंबुलेंस का सुविधा भी मिल गई लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस का डीजल खत्म हो गया और अंततः डिलेवरी सड़क पर ही करवानी पड़ी।

यह वाकया बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र का है। शुक्रवार शाम जहां बनौली गांव से प्रसूता को अस्पताल ले जाया गया था।  गांव में रेश्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सुविधा के लिए फोन किया।

एंबुलेंस गांव पहुंची और महिला को लेकर शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई लेकिन एंबुलेंस इससे पहले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती उससे पहले ही रास्ते में उसका डीजल खत्म हो गया।

जिस जगह एंबुलेंस का डीजल खत्म हुआ वो एक सुनसान सड़क थी और अंदर मौजूद प्रसूता की हालत लगातार बिगड़ रही थी। ऐसे में परिवार ने उसे एंबुलेंस से नीचे जमीन पर उतारा और वहीं डिलेवरी कराई गई।

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की यह तस्वीरें तकरीबन हर महीने ही हमें देखने को मिलती हैं। अक्सर गर्भवसी महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए उनके परिजन मशक्कत करते नजर आते हैं।

साभारः एनडीटीवी

First Published on: October 30, 2022 12:40 AM