हिमाचल विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

DeshGaon
बड़ी बात Published On :
harbir singh

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने और वॉल राइटिंग करने वाले आरोपी हरबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने पंजाब के रूपनगर के रहने वाले हरबीर सिंह को गिरफ्त में लिया है।

पुलिस ने मौके पर वह स्कूटी भी बरामद की है, जिस पर सवार होकर हरबीर हिमाचल में धर्मशाला विधानसभा तक गया था। मौके पर हरबीर के साथ एक और युवक था जो फरार होने में सफल हो गया।

हिमाचल पुलिस ने आरोपी हरबीर को पकड़ने से पहले और पकड़ने के बाद थाना मोरिंडा पुलिस को थाने में जाकर सूचित किया।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

तीसरे दिन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में चला बुलडोजर, इसके बाद सीलमपुर में होगी कार्रवाई –

शाहीन बाग में बुलडोजर चलने के बाद आज तीसरे दिन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद ये अभियान सीलमपुर में शुरू होगा।

पूर्वी दिल्ली के मेयर श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि जहांगीरपुरी में अभियान शुरू होने के बाद शिकायतें बढ़ने लगीं, क्योंकि लोग साफ सड़कें चाहते हैं। कल हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाया। आज हम न्यू सीलमपुर में अभियान चलाएंगे।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, 4.6 तीव्रता दर्ज की गई –

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था। जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए, वह इलाका नेपाल से सटा हुआ है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

पटना के विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल में आग, फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया –

बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में सुबह-सुबह आग लग गई। आग भवन की तीसरी मंजिल पर लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोग अंदर भी फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। इस बिल्डिंग में कई महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के ऑफिस हैं। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का 95 साल की उम्र में निधन –

पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री और कांग्रेस नेता पंडित सुखराम नहीं रहे। 95 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। तीन दिन पहले ही उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के इलाज के लिए हिमाचल से दिल्ली लाया गया था। सुखराम के बेटे अनिल शर्मा ने इसकी जानकारी दी है।

कर्नाटक सरकार का निर्देश लाउडस्पीकर बजाने के लिए 15 दिन के अंदर लेनी होगी अनुमति –

कर्नाटक सरकार ने कल 10 मई को लाउडस्पीकर/ पब्लिक एड्रेस सिस्टम और आवाज करने वाले सभी उपकरणों को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है।

जो लोग आवाज वाले उपकरण का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 15 दिन के अंदर संबंधित अधिकारी से लिखित अनुमति लेनी होगी। जिनके पास अनुमति नहीं होगी 15 दिन के अंदर खुद से लाउडस्पीकर हटा दें, अन्यथा समय सीमा के भीतर हटा दिया जाएगा।

मुंबई एयरपोर्ट ने मानसून से पहले रनवे मेंटेनेंस का काम पूरा किया –

अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाला मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का मरम्मत और रखरखाव का काम मानसून से पहले पूरा कर लिया गया है। प्राइवेट एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने बताया कि उसने मरम्मत के काम को अच्छे से पूरा करने के लिए और सुविधाजनक बनाने के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) में दो इंटरसेक्टिंग रनवे हैं।



Related