बजट 2023ः सात लाख रुपये तक की सालाना आय के लिए अब नहीं लगेगा कर, समझिए क्या कहते हैं नए नियम

आयकर में छूट की सीमा बढ़ा दी गई है, सरकार का यह कदम मध्यमवर्गीय लोगों के लिए है

भोपाल। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया। इस दौरान जिस एक विषय पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है नए इन्कम टैक्स नियम। वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की है कि अब 7 लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस बीच यह भी स्पष्ट किया गया कि यह लाभकेवल नई टैक्स रिजीम को चुनने वालों को मिलेगा। वहीं 3 लाख रुपये तक आय वालों सभी लोगों पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा।

यहां समझिए आयकर के नए नियमों के बारे में।

पुरानी टैक्स व्यवस्था

  

First Published on: February 1, 2023 5:24 PM