मध्‍यप्रदेशः छूट के साथ 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू, इनको रियायत व इन पर प्रतिबंध

मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा लेकिन इसमें थोड़ी छूट दी जाएगी। इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए की।

mp-cm-unlock

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा लेकिन इसमें थोड़ी छूट दी जाएगी। इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए की।

सीएम ने कोरोना संक्रमण से निपटने में पीएम मोदी का आभार माना और कहा कि मैं हृदय से प्रधानमंत्री और उनकी टीम के साथ हर उस शख्‍स को धन्‍यवाद देता हूं जिसने सहयोग दिया। लड़ाई अभी बाकी है। यह बात अलग है कि अभी संतोषजनक स्थिति है।

सीएम शिवराज ने कहा कि हमने संक्रमण को नियंत्रित तो किया, लेकिन संकट टला नहीं है। हमें अभी सावधान रहने की आवश्‍यकता है। राज्‍य में कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा लेकिन कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि हमने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी की है। बच्‍चों की परीक्षाओं के लिए मंत्रियों का अलग समूह बनाया गया है। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से कोविड अनुकूल व्‍यवहार भी करने का आह्वान किया।

सीएम शिवराज ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक गतिविधियां बंद रहेंगे। स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग, शॉपिंग माल, सिनेमाघर, जिम, थिएटर, पिकनिट स्‍पॉट, बार, ऑडिटोरियम सभी बंद रहेंगे। अत्‍यावश्‍यक सेवाएं देने वाले कार्यालय के अतिरिक्‍त कार्यालय शर्तों के साथ खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक और पूजा स्‍थल में चार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ ही प्रवेश के लिए रहेंगे। अंतिम संस्‍कार में अधिकतम दस लोग शामिल होंगे। शोक कार्यक्रम में भी यही हालत रहेगी।

साथ ही विवाह में दोनों पक्षों के मिलाकर 20 लोग शामिल हो सकेंगे। शनिवार रात दस बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। हर दिन रात दस से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

सम्पूर्ण प्रदेश में प्रतिबंधित गतिविधियां –

सम्पूर्ण प्रदेश में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियां –

First Published on: May 31, 2021 10:36 PM