तीसरी लहर का पीक गुजरा, संक्रमित कम मिल रहे लेकिन मौत का आंकड़ा सौ के पार

कोरोना संक्रमण का पीक अब गुजर चुका है और आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं।

Photo Credit: Pan American Health organization

इंदौर। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तो कम हो रही है लेकिन संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में 6516 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान नौ लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण का पीक अब गुजर चुका है और आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। 21 जनवरी को जहां एक दिन में मिले संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार था तो इसके बाद यह धीरे-धीरे कम होता रहा है। प्रदेश में इस तीसरी लहर के दौरान 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

नए संक्रमितों में इंदौर से 892, भोपाल में 1288, जबलपुर में 446 और ग्वालियर में 129 मरीज मिले हैं। इंदौर में तीन लोगों की मौत हुई है तो वहीं भोपाल में दो लोगों की जान गई है। इससे एक दिन पहले बुधवार को  प्रदेश में 7430 संक्रमित मिले थे और 10 लोगों की मौत हुई थी।

इंदौर में गुरुवार को तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो की उम्र 52 और एक की 82 वर्ष थी। तीनों ही मरीज पहले से किडनी और ब्लड प्रेशर की बीमारियों से ग्रसित थे वहीं एक मरीज को ब्रेन हेमरेज भी हो चुका था।

बुधवार को यहां छह लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की तीनों लहरों में अब तक इंदौर के 1440 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 1288 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान दो मौत भी दर्ज हुई हैं। यहां पिछले चार दिनों में आठ लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है। जिले में संक्रमण की दर करीब बीस प्रतिशत है और अब इंदौर से आगे जा चुकी है।

 भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6072 सैंपल लिए गए। इनमें से 1288 पॉजिटिव निकले यानी पॉजिटिविटी रेट 21% से ज्यादा रहा। हॉस्पिटल में भर्ती 2 संक्रमितों की मौत हो गई। 31 जनवरी से हर दिन 2-2 मौत हो रही है। फरवरी के 3 दिन में 3707 नए केस मिल चुके हैं।

First Published on: February 4, 2022 11:18 AM