बेकाबू है संक्रमण, अब लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह छह बजे तक, इंदौर, भोपाल, उज्जैन ज्यादा प्रभावित


इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि कि अस्पतालों में बेड की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को सात दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

इंदौर। कोरोना काल से जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए क्राइसिस मैनेमेंज कमेटियों की बैठक में यह तय किया गया है कि उज्जैन, इंदौर और भोपाल में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। अब ये शहर 26 अप्रैल सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।

भाेपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती की जाएगी और बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान केवल कोरोना संक्रमितों की सेवा या व्यवस्था में लगे लोगों के लिए ही विशेष छूट रहेगी और दूसरे शहरों से आने या वहां जाने वालों को रियायत मिलेगी। इस बारे में आज विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।

आज रात इसकी विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी। इससे पहले इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट कल रात को ही लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह चुके हैं। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि कि अस्पतालों में बेड की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को सात दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान ज्यादा सख्ती नहीं की जाएगी।

इंदौर और भोपाल में स्थिति लगातार बिगड़ रही है। इदौर में बीते 24 घंटे में 1,656 नए केस और भोपाल में 1669 नए केस सामने आए हैं। वहीं इंदौर में सात तो भोपाल में छह लोगों की मौत हुई है। इंदौर में एक्टिव केस दस हजार से ज्यादा हैं और भोपाल में संक्रमण पिछले साल के मुकाबले छह गुना तेजी से बढ़ रहा है।  इसके अलावा उज्जैन में भी स्थिति बिगड़ रही है। यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इस बीच उन लोगों के लिए संकट बढ़ गया है जिनके घरों में शादियां हैं। 21 अप्रैल से शादियों का मौसम शुरु हो रहा है लेकिन लॉकडाउन के दौरान शादियां कैसे होंगी यह फिलहाल बड़ा सवाल है।



Related