BJP विधायक संजय पाठक पर पत्रकार को अगवा करने और पत्नी-बेटी से रेप की धमकी देने के आरोप

-- पत्रकार द्वारा खबर छापे जाने से नाराज़ बताए गए हैं संजय पाठक -- 23 मई को अगवा कर मारपीट करने का आरोप -- संजय पाठक पर नोटबंदी के दौरान हवाला का भी आरोप लगा था

विधायक संजय पाठक

भोपाल। प्रदेश के सबसे धनी नेताओं की फेहरिस्त में आने वाले कटनी जिले से भाजपा विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन पर यह आरोप एक स्थानीय पत्रकार ने लगाए हैं। पत्रकार का कहना है कि संजय पाठक ने अपने साथियों के साथ उसका अपहरण किया और जमकर मारपीट की और इसके साथ ही उसकी पत्नी और बेटी से रेप करने की धमकी भी दी गई। पत्रकार का नाम रवि गुप्ता है और उनके मुताबिक संजय पाठक अपने खिलाफ़ प्रकाशित की गई एक ख़बर को लेकर उनसे नाराज़ थे।

30 मई को जब सोशल मीडिया पर हिंदी पत्रकारिता दिवस को लेकर पत्रकारों को बधाईंयां दी जा रहीं थी उसी समय इस एक पत्रकार की शिकायत का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा था। कटनी के पत्रकार रवि गुप्ता ने एक पत्र साझा करते हुए विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस ट्वीट में एक शिकायती पत्र साझा किया है। उनके मुताबिक 23 मई की रात को संजय पाठक अपने साथियों के साथ उसके घर आए और ज़बरदस्ती कार में बिठाकर ले गए। पत्रकार का आरोप है कि संजय पाठक और उनके साथियों ने एक रेस्टोरेंट में ले जाकर उसे मारा और फाँसी पर लटकाने की कोशिश भी की।

पत्रकार रवि कुमार गुप्ता का कहना है कि जब उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की तो संजय पाठक के रसूख़ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई यहाँ तक कि पुलिस वालों ने भी संजय पाठक का पक्ष लिया। पत्रकार के मुताबिक़ वह लगातार कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है। पत्रकार ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कोई हादसा या दुर्घटना होती है तो उसका जवाबदारी विधायक संजय पाठक की होगी।

आत्मदाह की चेतावनी

पत्रकार रवि कुमार गुप्ता कटनी में एक समाचार पत्र का प्रकाशन करते हैं और लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। रवि गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर संजय पाठक और उनके साथियों पर 3 दिन में कार्रवाई नहीं की गई दो वे आत्मदाह कर लेंगे और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मामले में संजय पाठक का पक्ष अभी सामने नहीं आया है।

संजय पाठक कटनी में खनन कारोबारी हैं। उनकी कई खदानें हैं और उन्हें अकूत संपत्ति का मालिक बताया जाता है। उन पर अलग-अलग तरह के कई आरोप भी लगते रहे हैं। कभी उन पर शराब दुकान में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया गया था तो नोटबंदी के समय पांच सौ करोड़ रुपये के हवाला का आरोप भी लगाया गया। उस समय मामले की जांच कर रहे कटनी एसपी का अचानक तबादला कर दिया गया था।

पाठक पर कई आरोप लगाए गए थे। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज और कई अन्य मंत्रियों का बेहद ख़ास बताया जाता है। कमलनाथ सरकार के गिरने में भी पाठक का अहम रोल बताया गया था। करीब दो साल पहले उन्होंने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी।

 

(इनपुटः जोश-होश मीडिया)

First Published on: May 30, 2022 4:11 PM