26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद किसान संगठनों ने स्थगित किया एक फरवरी का संसद मार्च

किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर एक फरवरी को संसद तक प्रस्तावित पैदल मार्च को स्थगित कर दिया है।

balbir-s-rajewal

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विवादित कृषि कानूनों की मुखालफत कर रहे प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर एक फरवरी को संसद तक प्रस्तावित पैदल मार्च को स्थगित कर दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर एस राजेवाल ने बताया कि अब किसान शहीद दिवस पर किसानों के आंदोलन की ओर से पूरे भारत में जनसभाएं करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एक दिन का उपवास भी रखेंगे। पहली फरवरी को संसद में हमारा मार्च कल की हिंसा के कारण स्थगित हो गया है।

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेड तोड़ दिए थे और उनकी गाड़ियों को पलट दिया था। इतना ही नहीं किसानों की उन्मादी भीड़ ने लाल किले पर भी कब्जा कर लिया और वहां अपने झंडा फहरा दिए थे।

इसके बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में राकेश टिकैत, दर्शन पाल और योगेंद्र यादव समेत 37 किसान नेताओं के नाम एफआईआर दर्ज की है।

इन सभी के खिलाफ ट्रैक्टर रैली की शर्तें तोड़ने का केस दर्ज किया गया है क्योंकि इन नेताओं ने उस एओसी पर साइन किए थे, जो पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के लिए जारी की थी।

First Published on: January 27, 2021 10:07 PM