17 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन की सैंपल जांच में मिले 12 हजार से कम कोरोना मरीज

17 अप्रैल को 53 हजार 628 सैंपलों की जांच में 12 हजार 248 मरीज मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या 12 हजार के ऊपर ही आ रही थी।

corona-madhya-pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 65 हजार 262 सैंपलों की जांच में 11 हजार 708 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

17 अप्रैल को 53 हजार 628 सैंपलों की जांच में 12 हजार 248 मरीज मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या 12 हजार के ऊपर ही आ रही थी।

गुरुवार को यह आंकड़ा एक बार पुन: 12000 से नीचे आ गया और इस तरह संक्रमण दर 17.93 फीसदी रही।

गुरुवार को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 95 हजार 423 रही, जो अब तक की सर्वाधिक है।

गुरुवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4 हजार 815 रही जबकि नए मरीज 11 हजार 708 मिले।

बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मिल रहे हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर भोपाल है।

First Published on: May 7, 2021 3:19 PM