एमपी में मंत्रिमंडल का बंटवारा: गृह विभाग सीएम मोहन ने अपने पास रखा तो नगरीय निकाय कैलाश विजयवर्गीय और पंचायत प्रहलाद पटेल के पास

मंत्रिमंडल का बंटवारा केंद्रीय नेतृत्व की अनुशंसा पर हुआ है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा  हो गया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने गृह विभाग, जनसंपर्क, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, नर्मदा घाटी विकास विभाग अपने पास ही रखे है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है। वहीं सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है। मंत्रिमंडल का बंटवारा केंद्रीय नेतृत्व की अनुशंसा पर हुआ है। विभाग तय होने से पहजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके लिए कई बार केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक की।

कैबिनेट मंत्रियों के विभाग

 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

 

राज्य मंत्री

 

First Published on: December 31, 2023 4:59 PM