कांग्रेस ने जारी किया अपना भारी-भरकम वचन पत्र, कर्मचारियों को ओपीएस, किसानों को सर्मथन मूल्य और युवाओं को नौकरी


कांग्रेस के वचन पत्र में कांग्रेस ने जल का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार,  बिजली का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य का अधिकार, आवास का अधिकार, न्यूनतम आय का अधिकार,  रोजगार की गारंटी, सामाजिक न्याय का अधिकार शामिल हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मप्र में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने पिछली बार की तरह इसे वचन पत्र का नाम दिया है। पिछली बार पार्टी ने अपने वचन पत्र में 900 वादे किए थे लेकिन इस बार 1290 वचन शामिल किए गए हैं। इनमें 59 विषयों पर 222 मुख्यबिंदू और 101 गांरटियां शामिल हैं। पार्टी ने इस बार तकरीबन हर वर्ग पर बात की है। बच्चों से लेकर नौजवानों,  सरकारी कर्मचारियों, घर गृहस्थी की चिंता में उलझे आम आदमी, किसान, दलित-पिछड़ों और आदिवासियों और वृद्धों सभी को कुछ न कुछ देने का वादा किया गया है। पार्टी नेताओं ने कहा है कि यह वचन पत्र जीत की गांरटी है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे झूठ पत्र बताया है। बीते साल प्रदेश में शुरू हुआ रोजगार सत्याग्रह भी कांग्रेस की नजर में रहा। इस बार कांग्रेस ने नेशनल यूथ एज्यूकेटेड यूनियन युवाओं से लिए गए सुझावों को भी शामिल किया है। इसके तहत भर्ती कानून भी बनाने का वादा किया गया है।

भोपाल में रवींद्र भवन प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने वचन पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने इस वचन पत्र में राहुल गांधी और प्रियंक गांधी  के द्वारा किए गए वादों को भी शामिल किया है। इसके अलावा प अपने घोषणा-पत्र में 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ करने और जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है।

कांग्रेस ने जल का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार,  बिजली का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य का अधिकार, आवास का अधिकार, न्यूनतम आय का अधिकार,  रोजगार की गारंटी, सामाजिक न्याय का अधिकार शामिल हैं।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रियंका और राहुल गांधी के वादों को भी शामिल किया है। ​पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रु., कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए 1000 रु., कक्षा 11वीं से 12वीं के बच्चों को 1500 रु. प्रतिमाह देने की गारंटी दी गई है। ​मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा फ्री करने का भी जिक्र है। 12 अक्टूबर को मंडला जिले में प्रियंका ने सभा को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की थी।  इस वचन पत्र में जातीय जनगणना कराने को भी जगह दी गई है। इसकी गारंटी राहुल गांधी ने 10 अक्टूबर को शहडोल जिले की सभा में दी थी।

कांग्रेस ने जो बड़े वादे किए हैं उनमें किसानों, युवाओं और महिलाओं से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। कुछ अहम वादों की बात करें तो 

  •  किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देंगे। इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएँगे।
  • नंदनी गो धन योजना शुरू करेंगे और 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
  • युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पद भरेंगे। ग्राम स्तर के 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे।
  • युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे। पात्र बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक की सहायता देंगे।
  • स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे और 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे।
  • बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपए सहायता देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे।
  • मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को जन्म उत्सव से विवाह संस्कार तक 2 लाख 51 हजार रुपए का लाभ देंगे।
  • मध्यप्रदेश की आईपीएल टीम बनाने के लिए कदम उठाएंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ करोड़पति बन जाओ और पदक लाओ कार पाओ योजना शुरू करेंगे।
  • शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति और 4 समयमान वेतनमान देंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर न्याय करेंगे।
  • आमजन को 9 अधिकार और गारंटी सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगी।

इसके अलावा कांग्रेस ने कई और भी वादे किए हैं। यह वचनपत्र भारी भरकम है और जानकार मान रहे हैं कि इसे लागू करना मुश्किल होगा। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस ने एक बार फिर झूठे वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बार जो नौ सौ वादे किए थे उनमें से 9 भी पूरे नहीं किए गए।



Related