मध्यप्रदेशः कोरोना से बेसहारा परिवार व बच्चों को पेंशन, फ्री राशन और शिक्षा देगी सरकार

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से बेसहारा हुए बच्चों और परिवारों को मुफ्त राशन, परिवारों को पांच हजार रुपये पेंशन और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देगी।

mp cm on corona families

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से बेसहारा हुए बच्चों और परिवारों को मुफ्त राशन, परिवारों को पांच हजार रुपये पेंशन और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देगी।

कोरोना संक्रमण से अपनों को खो चुके परिवारों को इस तरह की मदद देने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कमाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निःशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख सकें। पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।

अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम-धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज दिया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे दुखी परिवारों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते, उनका सहारा प्रदेश की सरकार है। ऐसे बच्चों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो प्रदेश के बच्चे हैं। प्रदेश उनकी मदद करेगा, प्रदेश उनकी चिंता करेगा।

First Published on: May 13, 2021 4:34 PM