दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया है। राजधानी दिल्ली के इस धमाके के बाद मध्य प्रदेश में भी सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में पुलिस बल अलर्ट मोड पर हैं।
राज्य के डीजीपी कैलाश मकवाना ने बीती रात सभी आईजी और एसपी के साथ आपात वीडियो कॉन्फ्रेंस कर हालात की समीक्षा की। उन्हें सभी जिलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ी
उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी कर दी गई है। मंदिर परिसर, आसपास के होटलों, लॉज और पार्किंग स्थलों की तलाशी के लिए बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीमें तैनात की गई हैं। श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वारों पर भी अतिरिक्त स्क्रीनिंग की जा रही है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सतर्क
इंदौर के राजवाड़ा और 56 दुकान क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। वहीं भोपाल, इंदौर और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी पुलिस ने व्यापक सर्च अभियान चलाया। यात्रियों के बैग और वाहनों की जांच डॉग स्क्वॉड की मदद से की जा रही है।
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर जबलपुर लौट रहे खिलाड़ियों के सामान की भी जांच की गई। हालांकि खिलाड़ियों ने कहा कि सुरक्षा जरूरी है, लेकिन जांच के दौरान संवेदनशीलता भी रखी जानी चाहिए।
हालिया गिरफ्तारियों ने बढ़ाई चिंता
पिछले महीनों में मध्य प्रदेश से कई संदिग्ध गिरफ्तार हुए हैं। हाल ही में भोपाल से पकड़ा गया अदनान, कथित रूप से आईएसआईएस का सोशल मीडिया हैंडलर बताया जा रहा है। इन घटनाओं के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां किसी भी खतरे के प्रति चौकस हैं। राज्य सरकार ने साफ किया है कि “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।” प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें।


















