NIA कोर्ट ने इंदौर-उज्जैन से गिरफ्तार PFI के 4 सदस्यों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा

एनआईए की विशेष अदालत ने इंदौर-उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पीएफआई के इन चारों आरोपियों को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया।

pfi members

भोपाल। इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के चार सदस्यों को शुक्रवार को भोपाल की विशेष एनआईए कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

इससे पहले पीएफआई के चार सदस्यों को एनआईए की टीम जांच के लिए शुक्रवार को भोपाल लेकर आई। एनआईए की टीम सुबह करीब 10 बजे एक निजी वाहन से चारों आरोपियों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया।

इसके बाद एनआईए की टीम आरोपी पीएफआई सदस्यों को लेकर विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की एनआईए की विशेष अदालत पहुंची, जहां उन्हें पेश किया गया।

एनआईए की विशेष अदालत ने इंदौर-उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पीएफआई के इन चारों आरोपियों को 30 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया।

इन पर गैर अधिकृत रूप से विदेश से चंदा लेने और टेरर फंडिंग का भी आरोप है। इनमें से तीन को इंदौर और एक को उज्जैन से पकड़ा गया है।

First Published on: September 23, 2022 3:08 PM