प्रदेश में सात हजार नए संक्रमित, सक्रिय संक्रमितों में से 2.5% अस्पतालों में भर्ती

कोरोना संक्रमितों में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल, सागर जिले में संक्रमण की रफ़्तार तेज़

chhattisgarh corona update
इंदौर। बीते चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश में 7154 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल सक्रिय संक्रमित 39450 हो चुके हैं हालांकि इनमें से केवल 988 ही अस्पतालों में भर्ती हैं । ऐसे में संक्रमित हुए लोगों में से करीब 2.5 प्रतिशत को ही अस्पताल जाने की ज़रुरत पड़ रही है। इसके अलावा 239 संक्रमितों का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की दर 9.72 प्रतिशत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण प्रदेश के तकरीबन सभी शहरों में फैलता नजर आ रहा है हालांकि बड़े शहरों में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां एक दिन में  दिन में 2106 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक संक्रमित की मौत भी हुई है। वहीं भोपाल में 1339, जबलपुर में भी 453, ग्वालियर में 458, सागर में 307, उज्जैन में 117 और रतलाम में 108 नए संक्रमित मिले हैं।

पूर्व मंत्री और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट के ज़रिये  इसकी जानकारी दी। इसके अलावा भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा भी संक्रमित पाए गए हैं।

इंदौर में संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। यहां अब संक्रमितों की संख्या प्रति दिन दो हजार से अधिक मिल रही है। इससे पहले के दौर में संक्रमण का यह आंकड़ा इतनी तेज़ी से नहीं बढ़ा। ऐसे में विशेषज्ञ कुछ हद तक चिंतित भी हैं।

यहां  1 जनवरी 2022 के दिन 349 सक्रिय संक्रमित थे तो वहीं अब  11925 हो चुके हैं यानी बीते सत्रह दिनों में सक्रिय संक्रमित 30 गुना बढ़ चुके हैं।  ऐसे में विशेषज्ञों की चिंता है कि अगर संक्रमण की कड़ी नहीं तोड़ी गई तो फरवरी के महीने में हालात गंभीर हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी में कोरोना संक्रमण का पीक होने की बात कुछ रिसर्च में कही गई है। इसके अलावा इंदौर जिला प्रशासन ने भी इसका अंदेशा जताया है

First Published on: January 18, 2022 11:42 AM