पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले की धरती को ऐतिहासिक और औद्योगिक दृष्टि से नई ऊंचाई दी। बुधवार को भेंसोला गांव में देश के पहले प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क का शिलान्यास किया गया। 2158 एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह पार्क न सिर्फ मालवा-निमाड़ के कपास किसानों की आर्थिक प्रगति का मार्ग खोलेगा बल्कि यहां से तैयार वस्त्र सीधे वैश्विक बाजार तक जाएंगे।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में दो महत्वपूर्ण संदेश दिए — पहला, भारत अब किसी की परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं, बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देने वाला नया भारत है। दूसरा, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी को अपनाना और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनकी पूजा और प्रण है।

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर सख्त संदेश
मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सुरक्षा और पराक्रम से की। उन्होंने कहा कि “आतंकी जब हमारी माताओं-बहनों की अस्मिता को चुनौती देने आए, तब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर उनके ठिकानों को उखाड़ फेंका और पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता। “यह नया भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर प्रहार करता है।”
इतिहास का उल्लेख करते हुए पीएम ने 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस की याद दिलाई। उन्होंने कहा, “आज ही के दिन सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति के दम पर भारतीय सेना ने हैदराबाद को आजाद कराया। यह दिन हमें याद दिलाता है कि मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं।”
लगभग 6 लाख कपास किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
अब तक 1300 एकड़ भूमि 91 कंपनियों को आवंटित हो चुकी है, जिसमें 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।
मोदी ने कहा कि यह परियोजना उनके “फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन” विजन को साकार करेगी। यानी किसान का खेत, उद्योग का धागा और भारत का परिधान सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंचेगा।

गरीबी हटाने और महिलाओं के स्वास्थ्य की प्राथमिकता
मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल में देशभर में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। “गरीब को थोड़ा सहारा और अवसर मिले तो वह अपनी मेहनत से बड़ी से बड़ी चुनौतियां पार कर सकता है। गरीब के चेहरे पर मुस्कान और माताओं-बहनों की गरिमा की रक्षा करना ही मेरी पूजा और मेरा प्रण है।”
उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार महाअभियान और राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच मुफ्त होगी और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क मिलेंगी। मोदी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत होगा तो परिवार और राष्ट्र दोनों मजबूत होंगे।

धार की धरती को औद्योगिक पहचान
मध्यप्रदेश कपास उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। धार, इंदौर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ और बुरहानपुर जैसे जिले कपास के प्रमुख उत्पादक हैं। अभी तक यहां की फसल कच्चे रूप में बाहर जाती थी, लेकिन अब पार्क में धागा, कपड़ा और परिधान तैयार होकर सीधे विदेशों में निर्यात होगा।
मोदी ने कहा कि यह पार्क देवी अहिल्याबाई की परंपरा और धार की ऐतिहासिक पहचान को नई औद्योगिक पहचान देगा।
स्वदेशी का मंत्र और आत्मनिर्भर भारत
अपने भाषण में पीएम मोदी ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि “हर दुकान पर बोर्ड होना चाहिए – गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।”
उन्होंने कहा कि जो भी सामान खरीदा जाए, वह भारतीयों की मेहनत से बना होना चाहिए। “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है।”
कार्यक्रम का भव्य आयोजन और स्वागत
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11:36 पर हेलीपैड पर उतरा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से वे जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे।

मंच पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और कैलाश विजयवर्गीय सहित कई दिग्गज मौजूद थे।
लगभग 20 एकड़ में बने वॉटरप्रूफ डोम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। ग्रामीण सुबह सात बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पूरे कार्यक्रम स्थल पर “मोदी-मोदी” के नारे गूंजते रहे।
नए भारत का संकल्प
करीब 46 मिनट के संबोधन में मोदी ने जहां दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया, वहीं विकास, आत्मनिर्भरता और गरीब कल्याण का रोडमैप भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि
- “भारत अब किसी से डरने वाला नहीं।”
- “हर गरीब का जीवन खुशहाल बनाना मेरी पूजा है।”
- “मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल से भारत विश्व बाजार में अपनी पहचान बनाएगा।”
- dhar news
- kailash vijayavargiya
- Modi's 75th Birthday
- mp news
- MP Savitri Thakur
- pm mitra park
- PM Narendra Modi
- textile park
- आत्मनिर्भर भारत
- ऑपरेशन सिंदूर
- कपास किसान
- धार टेक्सटाइल पार्क
- नरेंद्र मोदी भाषण
- पाकिस्तान पर मोदी
- पीएम मित्र पार्क
- पीएम मोदी
- भेंसोला टेक्सटाइल पार्क
- मध्यप्रदेश समाचार
- मेक इन इंडिया
- मोदी 75वां जन्मदिन
- रोजगार सृजन
- वोकल फॉर लोकल
- हैदराबाद मुक्ति दिवस


























