पीएम मोदी ने एमपी में शुरु की 50 हजार करोड़ की नई योजनाएं, विपक्ष के गठबंधन को बताया सनातन विरोधी

सीएम शिवराज ने जमकर की मोदी की तारीफ, बताया दुनिया का कल्याण करने वाले नेता, चंद्रयान का श्रेय भी मोदी को ही दिया है।

बीते छह महीने में छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। राज्य में शिवराज सरकार पहले ही लगातार घोषणाओं की बारिश कर रही है और अब प्रधानमंत्री ने भी इसका जिम्मा ले लिया है। मोदी ने गुरुवार को सागर जिल के बीना में बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी।

बीना के हड़कलखाती गांव में मोदी की सभा हुई जहां बड़ी भीड़ लाने के इंतज़ाम प्रशासन ने किए थे। यहां मोदी ने सनातन पर INDIA गठबंधन के नेताओं के द्वारा दिए जा रहे बयानों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। यहां मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद करते नजर आए उन्होंने कहा कि गांधी जी के आखिरी शब्द थे हे राम…। वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे।

इसी सभा से पीएम मोदी ने प्रदेश के नर्मदापुरम, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी में बनने वाले  इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क शामिल हैं। इन सभी की संयुक्त लागत करीब 1800 करोड़ रुपए है।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सीएम शिवराज ने उनकी जमकर तारीफ की। सीएम ने जी 20 की सफल बैठक के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत का मान दुनियाभर में बढ़ाया है। सीएम ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन  में में कई बातों का जिक्र किया। यहां जानिये पीएम मोदी के भाषण के खास अंश।

First Published on: September 14, 2023 3:47 PM