सात साल में ही बंद हो गए दो हजार रुपये के नोट


2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
2000 rs currency

नई दिल्ली। दो हजार रुपये के नोट अब बाजार में नहीं आएंगे। पिछले काफी समय से यह नोट छपना बंद हो चुके हैं और भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने इन्हें लेकर आज एक बड़ा और अहम फैसला किया है।

इस फैसले के तहत आरबीआई अब दो हजार रुपए के नोट वापस ले लेगा। हालांकि यह नोट पूरी तरह वैद्य यानी लीगल टेंडर रहेंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि यह नोट वैधानिक मुद्रा रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद कर दें।

इसके तहत  शुक्रवार को एक आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर कहा कि 30 सितंबर, 2023 से पहले सभी 2,000 रुपये के नोटों को बदलना होगा।

अब आरबीआई ने अपने इस नए सर्कुलर में कहा है कि जनता के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा और/या विनिमय सुविधाएं प्रदान करेंगे।

दो हजार रुपये का नोट साल 2016 में चलन में आया था। सरकार ने नोटबंदी के समय पांच सौ और एक हजार का नोट बंद कर दिया था जिसके बाद पांच सौ रुपये के नए नोट और एक की बजाय दो हजार के नए नोट बाजार में लाए गए थे।

उस समय 500 और 1000 रुपये के नोट चलन में थे। 2000 रुपये के बैंक नोटों को पेश करने का उद्देश्य एक बार अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाने के बाद पूरा हो गया था। 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।

 



Related