महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष मांडवी चौहान का कोरोना से निधन

खबरों की मानें तो मांडवी चौहान ने दमोह उपचुनावों में कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया था और वहां से लौटने के बाद से ही वे कोरोना संक्रमित हो गईं थीं और उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी।

भोपाल। कोरोना संक्रमण हर आमओख़ास को परेशान कर रहा है। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष मांडवी चौहान का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थीं। जानकारी के मुताबिक उनका इलाज भोपाल के बंसल अस्पताल में चल रहा था। जहां बुधवार रात उनकी तबियत बिगड़ी जो बाद में नहीं सुधर सकी।  इसके बाद गुरुवार सुबह करीब छह बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली।

चौहान निधन पर सभी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है।

खबरों की मानें तो मांडवी चौहान ने दमोह उपचुनावों में कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया था और वहां से लौटने के बाद से ही वे कोरोना संक्रमित हो गईं थीं और उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी।

इससे पहले दोनों ही दलों के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कई की मौत भी इसके चलते हो चुकी है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन भी कोरोना संक्रमण के चलते हुआ। वहीं जोबट से विधायक कलावती भूरिया भी कोरोना संक्रमण के चलते नहीं रहीं।

 

First Published on: April 29, 2021 11:17 AM