कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही, देश में 45 हजार संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, बीते चौबीस घंटों में दस हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित

corona spread again

भोपाल। देश में पिछले 24 घंटों में 10,158 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।  इस तरह अब तक सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 तक पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 5,555 संक्रमित दर्ज किए थे , जबकि सप्ताह पहले यह 3,108 था।

वहीं मप्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है।  मंगलवार को यहां कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ती दिखाई दी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 901 सैंपलों की जांच में 52 संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में 16 और इंदौर के 10 मरीज शामिल हैं। इन दोनों जिलों में लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। इससे पहले  रविवार को 17 और सोमवार को 37 संक्रमित मिले थे।  बीते दस दिनों में संक्रमितों की दर तीन से पांच प्रतिशत के बीच बनी हुई है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कल कहा था कि उसने कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवोवैक्स वैक्सीन की छह मिलियन बूस्टर खुराक पहले से ही उपलब्ध है और वयस्कों को बूस्टर शॉट लेना चाहिए।

First Published on: April 13, 2023 11:06 AM