नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनियों शाओमी, वनप्लस और ओप्पो के ठिकानों और इनसे जुड़ी संस्थाओं पर बुधवार को आयकर विभाग ने देशभर में छापामार कार्रवाई की।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु समेत देश के कई राज्यों में चीनी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से जुड़ी संस्थाओं पर कर चोरी के आरोप में छापे मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉर्पोरेट दफ्तर, गोदामों और मैन्यूफैक्चरर्स के ठिकानों पर रेज की कार्रवाई अभी जारी है और इससे संबंधित ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इसी साल अगस्त में चीनी टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ZTE के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग को भारी कर चोरी का पता भी चला था।
इसके अलावा मोबाइल फोन बिजनेस, लोन एप्लिकेशन और ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ी चीनी फर्म पर भी हाल में ही छापा मारा गया था। छापे की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसियों ने की थी।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि ओप्पो कंपनी टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने में धांधली कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में सुबह ओप्पो का ऑफिस खुलने के कुछ देर बाद ही करीब 11 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंच गई औऱ ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।
टीम ने फिलहाल किसी के ऑफिस से बाहर जाने पर रोक लगाई हुई है। टीम कंपनी के अफसरों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच कर रही है।