धार पहुंची सीटी स्कैन मशीन, जांच सुविधा का संचालन पीपीपी मॉडल पर


जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच सुविधा का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। मशीन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के कर्मियों द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा।


DeshGaon
धार Published On :
dhar ct scan machine

धार। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मंगलवार का दिन जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। लंबी प्रतीक्षा के बाद मंगलवार को धार जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन पहुंच ही गई।

सिद्धार्थ एमआरआई सीटी स्कैन मशीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मंगलवार को मशीन जिला अस्पताल के कोविड जोन में बने मशीन कक्ष में सुरक्षित रूप से उतार दी गई। इसी के साथ मशीन का सेटअप इंस्टॉल करने के लिए कंपनी के तकनीकी कर्मचारी भी पहुंच गए हैं। दो-तीन दिनों में मशीन इंस्टॉल कर दी जाएगी और लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात जांच सुविधा भी प्रारंभ हो जाएगी।

आयुष्मान कार्डधारियों की नि:शुल्क होगी जांच, अन्य को किफायती दरों पर जांच सुविधा –

जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारियों को सीटी स्कैन मशीन जांच का कोई शुल्क नहीं लगेगा। कार्डधारियों को लगने वाला शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। इसी के साथ अन्य बीमारों को जांच सुविधा प्रतिस्पर्धी दरों की तुलना में किफायती दरों पर मिलेगी।

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच सुविधा का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। मशीन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के कर्मियों द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा।

बता दें कि सीटी स्कैन मशीन की जांच को लेकर जिले में अभी तक सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं थी। कोविड की द्वितीय लहर के दौरान इसकी जांच का महत्व सामने आया था। ओमिक्रॉन की लहर आने की संभावनाओं के बीच सीटी स्कैन मशीन जांच सुविधा शीघ्र प्रारंभ होना जिले के लोगों के लिए एक सुखद खबर है।

अत्याधुनिक 96 स्लाईस की मशीन –

जिला अस्पताल में देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर सीटी स्कैन मशीन पहुंची है। सन् 2018 में मशीन लगाने हेतु ऑर्डर दिया गया था। उस दौरान 16 से 32 स्लाईस की मशीन की मांग की गई थी। बीते तीन वर्षों में मशीन धार नहीं आ पाई।

मंगलवार को जो मशीन पहुंची है वह 96 स्लाईस की अत्याधुनिक मशीन है। जांच की क्लियर पिक्चर इसकी खास क्वालिटी है। सीटी स्कैन मशीन आने में लेटलतीफी पर उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई थी।

सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस प्रवक्ता दीपेन्द्र सिंह ठाकुर ने मशीन लगाने को लेकर आंदोलन भी किया था। लोगों के संघर्ष, शासन-प्रशासन के प्रयासों से अब यह सुविधा प्रारंभ होने से आदिवासी बाहुल्य धार जिले के लोगों को बेहद लाभ होगा। जिला अस्पताल ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है।

सीटी स्कैन से ये होंगे फायदे –

कोरोना के मरीज का समय पर इलाज संभव हो पाएगा। सीटी स्कैन से संक्रमण का जल्द पता चलेगा। कोरोना के अलावा हेड इंजुरी में भी काफी सहायक साबित होगी। इसमें समय पर मरीज की गंभीर चोट का पता लग जाएगा और उसे इंदौर रैफर करने में सहायक साबित होगी।

ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में भी यह काफी मददगार साबित होगी। साथ सीवीए व टीवी के मरीजों में भी यह काफी मददगार रहेगी। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से सिर फटने की आशंका रहती है। सीटी स्कैन से इसका भी जल्द पता चलेगा। साथ ही छोटे बच्चों की ग्रोथ कम होने के मामले में भी स्कैन से फायदा होगा। हमारी बॉडी के कई पार्ट में गंभीर समस्या होने पर सीटी स्कैन से जांच होने पर काफी राहत प्रदान होगी।

सिटी स्कैन मशीन आने से शहर व जिले के लोगों को राहत मिलेगी। सिटी स्कैन मशीन चालू होने में चार से पांच दिन लगेंगे। उसके बाद कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
– संजय जोशी, आरएमओ, धार



Related