मिलावटी मावा बेचने वाले मधुरम स्वीट्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना


मिलावटी मावा बेचने वाले मधुरम स्वीटस, हटवाडा पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है और जुर्माना अदा नहीं करने तक खाद्य कारोबारकर्ता की खाद्य लाइसेंस / पंजीयन उक्त अवधि तक निलंबित रहेगी।


DeshGaon
धार Published On :
adulterated mawa

धार। लगातार मिलावट करने वालों पर खाद्य विभाग द्वारा समय-समय पर कारवाई की जा रही है। इस जांच के दौरान ही मिलावट की जांच के लिए कई ब्रांडेड खाद्य तेलों के नमूने लिये गये।

न्यायालय अधिकारी व धार एसडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव ने मिलावटी मावा बेचने वाले मधुरम स्वीटस, हटवाडा पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है और जुर्माना अदा नहीं करने तक खाद्य कारोबारकर्ता की खाद्य लाइसेंस / पंजीयन उक्त अवधि तक निलंबित रहेगी।

धार जिलाधिकारी डॉ. पंकज जैन के निर्देशानुसार, आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में सतत नमूना संग्रहण व निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।

इसके आलोक में 4 अगस्त को मिश्रित दूध का नमूना राजौद से और केसर कतली का नमूना राजगढ से लिया गया, जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा खाद्य तेलों में मिलावट की जांच हेतु सर्विलेंस अभियान देशभर में 1 से 14 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसके तहत खुले बाजार में बिक रहे पैक्ड खाद्य तेलों के अलग-अलग ब्रांडो के सर्विलेंस नमूने लिए जाने का आदेश जिलों को भेजा गया है।

इस अभियान के तहत दिनांक 3 व 4 अगस्त को इंदौर संभाग के समस्त जिलों के बाजारों में फुटकर विक्रय किये जा रहे विभिन्न ब्रांड के प्रति खाद्य सुरक्षा अधिकारी न्यूनतम दो नमूने लिये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

इसी के तहत धार जिले में विक्रय किये जा रहे पैक खाद्य तेल ब्रांड के आठ नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिये गये हैं। कालिका मार्ग, धार स्थित मेसर्स गिरीराज ट्रेडर्स से नीमच गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, सोया 999 रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, पराग गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, बोहराबाखल धार स्थित मेसर्स अलहकीमी ट्रेडर्स से सच्चामोती रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, लाल किला कच्ची घानी सरसो तेल, माधुरी कोल्ड प्रेस्ड नॉन रिफाइंड मुंगफली तेल, राजगढ जिला धार स्थित मेसर्स श्री जैन नाकोडा ट्रेडर्स से नवजल सोयाबीन तेल, मेसर्स गोपाल ऑयल से कोठारी मूंगफली ऑयल के सर्विलेंस नमूने FSSAI एवं NABL द्वारा अधिकृत प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे गये हैं।



Related






ताज़ा खबरें