इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम बुधवार शाम को को जारी हुआ। इस बार कुल 13601 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले हिस्से यानी मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है। ओबीसी आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में लंबित होने के कारण रिजल्ट दो पार्ट यानी 87-13 के फॉर्मूले के तहत ही घोषित किया गया है।
21 मई को हुई परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के 20 गुना (बाकी समान अंक वाले) अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। 87 प्रतिशत फॉर्मूले के 405 पदों के लिए कुल 10 हजार 351 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि 13 फीसदी फॉर्मूले के 52 पदों के लिए 3 हजार 250 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस परिणा में मुख्य भाग यानी 87 प्रतिशत पदों का कटऑफ 160 मार्क्स और दूसरे भाग यानी 13 प्रतिशत पदों के लिए कटऑफ 152 अंक रहा।
प्रदेशभर के सभी जिलों में आयोजित परीक्षा में कुल 457 पदों के लिए 1 लाख 88 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ओबीसी आरक्षण विवाद कोर्ट में होने के कारण पीएससी ने ओबीसी के कुल 110 पद(27 फीसदी आरक्षण मानकर) रखें हैं। इनमें 14 प्रतिशत पार्ट में 58 पद हैं और 13 प्रतिशत पार्ट में 52 पद हैं। अगर कोर्ट के फैसले में बढ़ा हुआ ओबीसी आरक्षण लागू होता है तो कुल 110 पद रहेंगे। अगर पहले से लागू 15 फीसदी ही आरक्षण मान्य हुआ तो कुल 58 पद ओबीसी कैटेगिरी में रहेंगे।
एमपीपीएससी द्वारा स्कोर कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, जबकि यह 2019, 2020, 2021 में रिजल्ट से पहले ही जारी किए जाते रहे हैं। अब रिजल्ट आ चुका है। इसके बाद भी उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड नहीं बताया गया है। स्कोर कार्ड जारी नहीं होने से उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। राज्य सेवा परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं। राज्य वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया है। जबकि पूर्व यह दोनों रिजल्ट भी एक साथ जारी किए जाते थे।
साभारः दैनिक भास्कर













