बिना पूछे सब्जी में डाल दिए तीन टमाटर, गुस्साई पत्नी छोड़ गई घर तो पति पहुंचा थाने


संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में तीन टमाटर डाल दिया जिससे पत्नी आग बबूला हो गई।


DeshGaon
शहडोल Updated On :
Tomato separated husband and wife

शहडोल। जी हां, बिलकुल सही हेडलाइन पढ़ी है आपने। सुनने में अजीब है लेकिन ये है पूरी तरह सच। टमाटर के बढ़ते दामों ने आम आदमी के जेब और किचन पर ही असर नहीं डाला है बल्कि अब तो ये लोगों के रिश्तों पर भी असर डालने लगा है। जिसकी बानगी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में देखने को मिली है।

यहां मामला यह है कि टमाटर ने पति-पत्नी के बीच दरार डाल दी। दरअसल, ढ़ाबा और टिफिन सर्विस चलाने वाले संजू ने बिना पत्नी से पूछे सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए जिससे उसकी बीवी को इतना गुस्सा आया कि वह घर छोड़ कर चली गई।

जब संजू अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ और यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेम्हौरी के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन मे टमाटर के कारण सीधा असर देखने को मिला। सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर डाल दिया, जो कि उनकी पत्नी को इतना नागवारा गुजरा कि वो नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कहीं चली गई, जिससे अब उनके पति इस बात की शपथ ले रहे हैं कि वे कभी भी टमाटर का इस्तेमाल नही करेंगे।

यह मामला थाने तक जा पहुंचा। संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है, साथ ही टिफिन सर्विस का भी काम करते है जिसमें लोगों के टिफिन और ढाबा के लिए खाना बनाते हैं। दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में तीन टमाटर डाल दिया जिससे पत्नी आग बबूला हो गई।

पति लगातार अपनी इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा, लेकिन उनकी पत्नी ने उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कहीं चली गई। अब जब संजू को टमाटर की उनके जीवन में कितनी अहमियत है यह बात समझ आई तो उन्होंने अब इस बात की शपथ ली है कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का इस्तेमाल नही करेंगे।

इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि

थाने में पति ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी टमाटर के चलते पति का घर छोड़कर चली गई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिया था जिससे वह नाराज हो गई। उसकी पत्नी को समझा दिया गया है, वह जल्द ही घर वापस आ जाएगी।



Related