खरगोन। आने वाले चार दिनों तक लगातार स्थानीय अनाज व कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा।
इस बारे में खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 16 जनवरी को जिनिंग फैक्ट्रियों में मजदूर नहीं होने तथा 17 जनवरी को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
यही कारण है कि खरगोन के अनाज व कपास मंडियों में लगातार चार दिनों तक नीलामी कार्य बंद रहेगा।
मंडी सचिव किरार ने सभी किसानों से कहा कि मंडी बंद रहने के इन चार दिनों के दौरान वे अपनी उपज बिक्री के लिए मंडियों में लेकर नहीं पहुंचे।













