कमलनाथ के करीबी छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहके अब हुए भाजपाई, कहा नकुलनाथ ने आदिवासियों का किया अपमान


कमलनाथ ने विक्रम अहके को महापौर के उम्मीदवार के तौर पर टिकिट दिया था।


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में क्लीन स्वीप यानी सभी 29 सीटें जीतने के लिए के लिए भारतीय जनता पार्टी का ध्यान कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर है। यहां से अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह तो भाजपा में जा ही चुके हैं अब छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भी कांग्रेस छोड़ दी है और भाजपा को अपना लिया है। अहाके को छिदवाड़ा का मेयर बनाने में कमलनाथ की अहम भूमिका थी और अब वे नकुलनाथ से नाराज़ होकर कांग्रेस छोड़ चुके हैं। विक्रम ने भोपाल में रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

विक्रम अहाते ने कांग्रेस छोड़ने की जो वजह बताई है उसमें नकुलनाथ का दिया हुआ बयान है जिसमें उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर जाने वाले विधायक कमलेशशाह का नाम लिये बिना उन्हें गद्दार बता दिया था। भाजपा इसे आदिवासियों के अपमान के रूप में प्रचारित कर रही है और विक्रम अहाते भाजपा के इस प्रचार प्रहार का पहला इनाम बनकर सामने आए हैं।

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा-नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया है। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम भाई ने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना जहां आदिवासियों का अपमान हो। इसके लिए महापौर सीएम हाउस पहुंच गए थे और सुबह नौ बजे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। यादव ने आगे कहा कि कमल नाथ ने कई गड़बड़ी की है। नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया है। इससे आहत होकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम भाई ने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना जहां आदिवासियों का अपमान हो। वे आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इनके साथ ही सभापति भी शामिल हुए हैं। आज घोषणापत्र को लेकर समिति की बैठक है, हम दिल्ली जा रहे हैं। हम हमारी योजनाएं भी लेकर जा रहे हैं।

सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा के दौरे पर होंगे। वे चौरई क्षेत्र में रोड शो करेंगे और फिर शाहपुरा में सभा करेंगे इसके बाद छिंदवड़ा शहर में वे प्रबुद्धजन सम्मेलन करेंगे। सीएम छिंदवाड़ा में ही रुकेंगे और फिर अगली सुबह फिर लोगों से मिलेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कई अन्य कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

 

 



Related