गुना पुलिस हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, चल रहा था फरार

DeshGaon
भोपाल Published On :
guna police attack

भोपाल/इंदौर। गुना पुलिस हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। शहर के जीनघर में रहने वाले इरशाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम को उसे बजरंगगढ़ बायपास से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि वह भी इस पूरे मामले में शामिल था। इन लोगों के साथ शिकार करने गया हुआ था। कई दिन से वह फरार चल रहा था।

भोपाल में 3 महीने के मासूम की टीका लगाने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत –

भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में टीका लगवाने के बाद 3 महीने के मासूम की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने टीका लगाने वाले आंगनबाड़ी स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

कबीटपुर, टीलाजमालपुरा में रहने वाले फैजल खान ने तीन महीने के बेटे जुल्फिकार का गुरुवार को आंगनवाडी़ केन्द्र में टीका लगवाया था। दोपहर में वह बच्चे को लेकर घर पहुंचे। बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें लगा कि टीके के बाद तबीयत बिगड़ी होगी।

ऐसे में वह बच्चे को इलाज के लिए नहीं लेकर गए। शुक्रवार सुबह बच्चे की हालत नाजुक हो गई। परिजन तुरंत ही उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक देर हो चुकी थी।

भोपाल के जिला टीकाकरण अधिकारी ड़ॉ. उपेंद्र दुबे का कहना है कि अभी ऐसी जानकारी नहीं आई है। पता कराते हैं कि बच्चे की मौत कैसे हुई। वैक्सीनेशन के बाद एडवर्स इफेक्ट का असेसमेंट कराकर मामले की जांच कराएंगे।

रीवा में रिश्वत लेते 4 अधिकारी पकड़ाए, पहले महिला एवं बाल विकास में दबिश –

लोकायुक्त रीवा ने शुक्रवार को चार अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। टीम ने शुक्रवार शाम 4 बजे पहले महिला एवं बाल विकास ऑफिस मऊगंज की परियोजना अधिकारी माया सोनी और सेक्टर पर्यवेक्षक अंजू त्रिपाठी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दूसरी कार्रवाई शुक्रवार की शाम 5 बजे हुई। यहां अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति के प्रबंधक संतोष दुबे और गोमेश द्विवेदी के डायरेक्टर व सदस्य को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।



Related






ताज़ा खबरें