MP: सरकार बना रही गौ कैबिनेट, लेकिन राजगढ़ में सड़क पर घूम रहे बेसहारा गौवंश


प्रदेश में शिवराज सरकार ने गौ कल्याण के लिए गौ-कैबिनेट का गठन किया है। इसके बावजूद गांवों से लेकर शहरों तक सड़कों पर गौवंश की मौजूदगी देखी जा रही है। मंगलवार को राजगढ़ शहर के खिलचीपुर नाके पर करीब 150 से 200 बेसहारा गौवंश का झुंड नेशनल हाइवे पर विचरण करता नजर आया।


DeshGaon
भोपाल Published On :
cows on road

राजगढ़। मध्यप्रदेश में गौवंश की दुर्दशा न हो, इसके लिए प्रदेश भर की कई ग्राम पंचायतों में गौशालाएं भी खोली गई हैं।

इतना ही नहीं हाल ही में प्रदेश में शिवराज सरकार ने गौ कल्याण के लिए गौ-कैबिनेट का गठन किया है। इसके बावजूद गांवों से लेकर शहरों तक सड़कों पर गौवंश की मौजूदगी देखी जा रही है।

मंगलवार को राजगढ़ शहर के खिलचीपुर नाके पर करीब 150 से 200 बेसहारा गौवंश का झुंड नेशनल हाइवे पर विचरण करता नजर आया।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आसपास के गांवों के ग्रामीण गौवंश को गांवों से घेरकर राजगढ़ लाकर छोड़ गए हैं।

सड़क पर मौजूद गौवंश की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना में मौत भी हो रही है। गायों की मौजूदगी खिलचीपुर नाके से खुजनेर रोड स्थित कृषि उपज उप मंडी तक देखी जा रही है।

रात के समय भी यह बेसहारा गौवंश सड़क पर ही बैठा नजर आ रहा है। रात के अंधेरे में गायों को एक ओर जहां वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

वहीं इनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से कागज-पॉलिथीन आदि खाकर गौवंश असमय बीमारी का शिकार भी बन रहे हैं।



Related